तमन्ना भाटिया ने अपनी बोल्ड अंदाज से गिराई बिजलियां
तमन्ना भाटिया इन दिनों साउथ फिल्म जेलर के गाने 'कवाला' को लेकर छाई हुई हैं।
Photos : Girish Srivastav
इस गाने में तमन्ना साउथ स्टार रजनीकांत के साथ धमाकेदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं।
अब 'कवाला' का हिंदी वर्जन तू आ दिलबरा भी लॉन्च कर दिया गया है।
इस गाने के लॉन्च इवेंट में तमन्ना भाटिया का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला।
तमन्ना व्हाइट कलर की रिवीलिंग टॉप और ग्रे कलर की जींस पहनकर इस इवेंट में शामिल हुईं।
तमन्ना ने अपने बोल्ड अंदाज से इस इवेंट में चार चांद लगा दिए।
इवेंट के दौरान तमन्ना ने तू आ दिलबरा गाने पर जमकर डांस भी किया।
तू आ दिलबरा के हिंदी लिरिक्स रकीब आलम ने लिखे हैं, और सिंधुजा श्रीनिवासन ने गाया है।
bollywood
क्या आप जानते हैं कृति सेनन से जुडी ये खास बातें
Follow Us on :-
क्या आप जानते हैं कृति सेनन से जुडी ये खास बातें