टेलर स्विफ्ट हर रात कमा रहीं 100 करोड़ रुपए
अमेरिकन पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट एरस टूर के दौरान कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही हैं।
social media
खबरों के अनुसार एरस टूर के दौरान टेलर स्विफ्ट एक रात में करीब 111 करोड़ की कर रही हैं।
टेलर के कॉन्सर्ट की एक टिकट की कीमत औसतमन 21 हजार रुपए है। टिकट की कीमत रीसेल बाजार में हद से ज्यादा बढ़ी हुई है।
फैंस टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट के टिकट्स हद से ज्यादा महंगी होने के बावजूद जमकर खरीद रहे हैं।
टेलर के एक कॉन्सर्ट में हर शाम औसतन 54000 फैंस मौजूद रहते हैं और इस तरह वह हरदिन टिकटों से करीब 111 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं।
अंदाजा लगाया जा रहा कि जब टेलर स्विफ्ट का यह टूर खत्म होगा तब तक वह एक बिलियन डॉलर की कमाई कर लेंगी।
अमेरिका के एक छोटे से शहर में जन्मी टेलर स्विफ्ट अपने पहले एल्बम की लॉन्चिंग के बाद से ही म्यूजिक सेंसेशन बनी हुई हैं।
टेलर स्विफ्ट अब तक 11 ग्रैमी, 23 एमएम और 29 बिलबोर्ड, 40 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं।
12 साल के करियर में टेलर ने तब तक 340 से ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
bollywood
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
Follow Us on :-
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची