द केरल स्टोरी पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
फिल्म द केरल स्टोरी अपनी कहानी को लेकर विवादों में बनी हुई है।
social media
यह फिल्म केरल राज्य की लड़कियों के धर्म परिवर्तन करने और आतंकवाद की राह पर जाने पर आधारित है
द केरल स्टोरी में अदा शर्मा मुख्य किरदार निभाने वाली है।
अदा फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाएंगी, जो धर्म परिवर्तन करके फातिमा बी बन जाती हैं।
सेंसर बोर्ड ने द केरल स्टोरी को A सर्टिफिकेट दिया है।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 10 कंट्रोवर्शियल सीन हटवा दिए हैं।
फिल्म से ऐसे सीन्स हटाए गए हैं, जो सांप्रदायिक सौहाद्र के हिसाब से सही नहीं समझे गए।
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान वाले सीन को भी हटा दिया है।
फिल्म के कंट्रोवर्शियल डायलॉग्स पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चली है।
द केरल स्टोरी का निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है।
bollywood
अनुष्का शर्मा को शॉपिंग करते हुए मिला था पहला ऑफर
Follow Us on :-
अनुष्का शर्मा को शॉपिंग करते हुए मिला था पहला ऑफर