बॉलीवुड के कई सितारे ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता को देखते हुए इसकी तरफ रुख कर रहे हैं। साथ ही वह अपने करियर में विविधता ला रहे हैं। बीते कुछ समय में ये सेलेब्स कर चुके हैं डिजिटल डेब्यू।
social mediaसोनाक्षी सिन्हा ने वेब सीरीज दहाड़ से ओटीटी की दुनिया में धमाकेदार कदम रखा है। इस सीरीज में उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया।
social mediaकाजोल ने एक लीगल ड्रामा सीरीज द ट्रायल में अपने प्रदर्शन और लस्ट स्टोरीज 2 में अपनी भूमिका के साथ ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है।
social mediaबॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी जल्द ही शो 'टटलूबाज' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। डिजिटल स्पेस को अपनाने का फाखरी का निर्णय ओटीटी प्लेटफार्मों की बढ़ती अपील को उजागर करता है।
social mediaशाहिद कपूर ने वेब सीरीज फर्जी से ओटीटी डेब्यू किया है। इसके बाद उनकी फिल्म ब्लडी डैडी भी ओटीटी पर रिलीज हुई।
social mediaपंकज त्रिपाठी निर्विवाद रूप से ओटीटी के क्षेत्र में पसंदीदा स्टार बन गए हैं। मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स और क्रिमिनल जस्टिस जैसी वेब सीरीज़ में उनकी भूमिकाओं ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।
social mediaकियारा आडवाणी ने लस्ट स्टोरीज़ और गिल्टी जैसी परियोजनाओं के माध्यम से ओटीटी क्षेत्र में भी अपना नाम कमाया है।
social mediaओटीटी के क्षेत्र में मनोज बाजपेयी की यात्रा असाधारण से कम नहीं रही है, जिसने उन्हें डिजिटल दुनिया में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है।
social media