46 साल की उम्र में भी कुंआरे हैं तुषार कपूर, क्या है शादी का प्लान
दिग्गज एक्टर जितेन्द्र के बेटे तुषार कपूर 46 साल के हो गए हैं।
tusshar kapoor instagram
तुषार कपूर उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अब तक शादी नहीं की है।
हालांकि तुषार एक बेटे लक्ष्य के पिता हैं। वे सेरोगेसी के जरिए पिता बने थे।
तुषार अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने बेटे के साथ गुजारना पसंद करते हैं।
तुषार का फ्यूचर में शादी करने का कोई प्लान नहीं है। वह खुद को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं।
तुषार ने अपनी शादी के प्लान को लेकर कहा था, ऐसा मेरा कोई प्लान होता तो मैं सिंगल पैरेंट नहीं बनता।
तुषार ने कहा था, मैं खुद को किसी और के साथ नहीं बांट सकता।
तुषार ने साल 2001 में फिल्म मुझे कुछ कहना है से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
bollywood
सबा आजाद संग लिव इन में नहीं रहेंगे रितिक रोशन
Follow Us on :-
सबा आजाद संग लिव इन में नहीं रहेंगे रितिक रोशन