साल 2022 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ है। कई स्टार्स की बड़े बजट की फिल्में औंधे मुंह गिर गई।
social mediaअक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ रुपये रहा।
social mediaटाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 को भी दर्शकों ने नकार दिया। फिल्म का कलेक्शन 26.50 करोड़ रुपये रहा।
social mediaअक्षय कुमार के लिए साल 2022 बेहद खराब रहा। उनकी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज फ्लॉप रही।
social mediaशमशेरा के जरिए रणबीर कपूर ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया।
social mediaअर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, जॉन अब्राहम, तारा सुतरिया जैसे सितारों के बावजूद यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई।
social mediaआमिर खान ने इस फिल्म से लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।
social mediaसाउथ की 'विक्रम वेधा' देखने के बाद दर्शकों का रितिक की फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।
social mediaअजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।
social mediaइस साल अक्षय की सभी फिल्में फ्लॉप हुई। राम सेतु को दिवाली जैसे बड़े फेस्टिवल का भी फायदा नहीं मिला।
social mediaरोहित शेट्टी जैसे निर्देशक और रणवीर सिंह जैसे कलाकार के बावजूद यह फिल्म नहीं चली।
social media