जब जाह्नवी कपूर ने एडल्ट साइट्स पर देखी अपनी तस्वीरें

फिल्म मेकर बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी होने की वजह से जाह्नवी कपूर बचपन से ही लाइमलाइट में रही हैं।

pic credit : Janhvi kapoor instagram

अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से तहलका मचाने वाली जाह्नवी का कहना है कि कैमरा हमेशा से उनकी जिंदगी का हिस्सा रहा है।

एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने बताया कि कभी-कभी इसी कैमरे की वजह से उन्हें शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी हैं।

न्यूज़लॉन्ड्री को दिए इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने कहा, बचपन में भी, जब हम बाहर जाते थे तो कैमरा हमारे इर्दगिर्द रहता था।

एक्ट्रेस ने कहा मैं जब स्कूल में थी तब मेरी तस्वीर इंटरनेट पर आ गई थी। तब उनके क्लासमेट्स ने कंप्यूटर लैब में उनकी फोटोज को लेकर मजाक बनाया था।

जाह्नवी ने बताया उस वक्त वे ग्रूम्ड नहीं थीं और असहज दिखती थीं। इन तस्वीरों की वजह से वह स्कूल के बच्चों से अलग फील करने लगीं।

जाह्नवी ने कहा, मेरे दोस्त मुझे अलग तरह से देखते, वे वैक्सिंग न करवाने की वजह से मेरा मजाक उड़ाते थे।

जाह्नवी ने यह भी खुलास किया कि जब वह टीनएज में थी तब उन्हें उनकी मॉर्फ्ड फोटोज कई एडल्ट पेज पर मिली थी।

जाह्नवी कपूर ने कहा कि आज के दौर में एडवांस एआई के चलते फेक तस्वीरें काफी बढ़ गई हैं।

जब रवीना टंडन को विलेन ने किया किस

Follow Us on :-