कौन हैं ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वालीं भारतीय मूल की चंद्रिका टंडन

भारतीय-अमेरिकी सिंगर और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने संगीत की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड ग्रैमी पुरस्कार जीता है।

social media

चंद्रिका ने बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम के लिए पहला ग्रैमी अवॉर्ड जीता है।

चंद्रिका ने इस अवॉर्ड को दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी वायलिट वादक इरु मात्सुमोतो के साथ हासिल किया है।

चंद्रिका टंडन पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्र नूयी की बड़ी बहन हैं।

चंद्रिका म्यूजिशियन होने के साथ एंटरप्रन्योनर भी है। वो ग्लोबल बिजनेस लीडर हैं।

तमिल ब्राह्मण परिवार में जन्मीं चंद्रिका की मां म्यूजिशनय थीं और पता बैंकर थे।

चेन्नई में पली-बढ़ीं चंद्रिका मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से पढ़ाई की। उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से मास्टर डिग्री हासिल की है।

चंद्रिका एक कंपोजर और सिंगर भी हैं, जिन्होंने हिंदुस्तानी, कर्नाटक और वेस्टर्न म्यूजिक में ट्रेनिंग ले चुकी हैं।

हार्ट शेप टॉप पहन खुशी कपूर ने बढ़ाई फैंस के दिल की धड़कने

Follow Us on :-