शाहरुख खान क्यों नहीं करते हॉलीवुड में काम

शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म जवान की सक्सेस को लेकर सुर्खियों में हैं।

social media

इस फिल्म के बाद शाहरुख खान का जादू एक बार फिर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

इसी बीच शाहरुख का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, हॉलीवुड में काम नहीं करने की वजह बताते दिख रहे हैं।

जब शाहरुख से हॉलीवुड में काम करने के बारे में पूछा गया तो वह अपनी कमियां गिनाने लगते हैं।

शाहरुख कहते हैं, मेरी इंग्लिश भी अच्छी नहीं है। अगर मुझे किसी बेवकूफ शख्स का किरदार दिया जाए तो शायद मैं कर लूं।

वह कहते हैं, मैं 42 साल का हूं, मैं थोड़ा सांवला भी हूं, बतौर एक्टर मेरे पास कोई खास यूएसपी भी नहीं है।

मेरे पास एक्टर होने के नाते कोई खासियत भी नहीं है, मुझे कुंग फू नहीं आता, मैं लैटिन और सालसा डांस भी नहीं जानता।

शाहरुख कहते हैं, मैं कुछ खास लंबा भी नहीं हूं। मुझे लगता है कि मेरी उम्र का कोई जो डीसेंट फिल्म करता है, मुझे नहीं लगता ड्रीम फैक्ट्री (हॉलीवुड) में मेरे लिए जगह है।

मोनालिसा ने क्रॉप टॉप पहन लगाया बोल्डनेस का तड़का

Follow Us on :-