सलमान खान क्यों हैं गैंगस्टर लॉरेंस की हिट लिस्ट में नं. 1
एनआईए के सामने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कबूला है कि उसकी हिट लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पहले नंबर पर है।
social media
सवाल ये उठता है कि आखिर सलमान खान इस डॉन की हिट लिस्ट में नंबर वन पर क्यों हैं? चलिए आपको इसका जवाब देते हैं।
1998 में सलमान खान राजश्री प्रोडक्शन की एक फिल्म की शूटिंग जोधपुर में कर रहे थे। इस दौरान मौज-मस्ती के लिए उन्होंने काले हिरण का शिकार कर डाला।
काले हिरण को बिश्नोई समाज पूजता है। सलमान के इस कारनामे के कारण ये लोग सलमान के खिलाफ हो गए। यही कारण है कि लॉरेंस बिश्नोई अब सलमान खान की जान के पीछे पड़ा है।
एक इंटरव्यू में भी लॉरेंस ने कहा था कि सलमान को खत्म करना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। यदि वह माफी मांग लेता है तो बात खत्म हो जाएगी।
लॉरेंस ने अपने सबसे करीबी संपत नेहरा को सलमान की रेकी के लिए मुंबई भी भेजा था, लेकिन वह पकड़ा गया। इसके बाद सलमान को धमकी भरे पत्र भी भेजे गए।
इन धमकियों से सलमान खान का परिवार काफी चिंतित है। सलमान एक पब्लिक फिगर है। शूटिंग के लिए कई शहरों और देशों में जाते हैं।
सलमान जहां जाते हैं वहां भीड़ लग जाती है। ऐसे में सलमान पर खतरा छाया रहता है। पुलिस ने उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।