गदर 2 के सुपरहिट होने के 5 कारण

गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है।

social media

किसी ने सोचा नहीं था कि सनी देओल की यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों और पैसों की बरसात कर देगी।

मेट्रो सिटीज़ से लेकर तो छोटे कस्बों तक फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। पेश है सफलता के 5 कारण

पहला कारण: गदर की ब्रैंड वैल्यू

गदर का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर रहा था। इसे टीवी पर खूब पसंद किया गया है और गदर एक ब्रैंड बन गया।

social media

दूसरा कारण : सनी देओल की एक्शन अवतार

सनी देओल को लोग देशी एक्शन करते देखना पसंद करते हैं। इस बार हैंडपंप की जगह खंबा उखाड़ दिया है सनी पाजी ने। उनका यही अंदाज तो लोगों को पसंद है।

social media

तीसरा कारण : पाकिस्तान विरोधी कहानी

गदर 2 का मिजाज पाकिस्तानी विरोधी कहानी का है। सनी इस बार अपने बेटे को बचाने के लिए सीमा पार जाते हैं और उनकी बैंड बजा देते हैं।

social media

चौथा कारण : गदर 2 में वो मिला जो देखना चाहते थे

गदर 2 में किसी किस्म के प्रयोग नहीं किए गए और वहीं दिखाया गया जो दर्शक देखना चाहते थे।

social media

पांचवां कारण : नॉस्टेल्जिया फीलिंग

गदर 2 को देख नॉस्टेल्जिया फीलिंग लोगों ने महसूस की। पुराने गाने और सीन देख उन्हें मजा आ गया।

social media

निक्की तंबोली की लेटेस्ट तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर तहलका

Follow Us on :-