बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स है जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ चुके हैं और इसे मात दे चुके हैं।
social mediaसोनाली को 2018 में मेटास्टैटिक कैंसर का पता चला था। अब सोनाली इस बीमारी को मात दे चुकी हैं।
social mediaसंजय दत्त को 2020 में लंग कैंसर हो गया था। उन्होंने कुछ ही महीनों में इस बीमारी से जंग जीत ली।
social mediaनिर्देशक अनुराग बसु 2004 में ल्यूकेमिया नामक कैंसर से ग्रसित हो गए थे। तीन साल इलाज करवाने के बाद उन्होंने इसे मात दे दी।
social mediaमनीषा कोइराला 2012 में कैंसर से ग्रसित हो गई थीं। वह भी इस गंभीर बीमारी को मात दे चुकी हैं।
social mediaमहिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर को मात दे चुकी हैं।
social media2021 में किरण खेर को ब्लड कैंसर हो गया था। वह कई महीनों तक अस्पताल में भर्ती रही थीं।
social mediaआयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा भी ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गई थीं। वह इस बीमारी को मात दे चुकी हैं।
social media