दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव की सब्जी बहुत स्वादिष्ट होती है आप घर बैठे ही अन्नकूट की स्वादिष्ट सब्जी बना सकते हैं

Social Media

अन्नकूट की सब्जी बनाने के लिए जितनी तरह की सब्जी बाजार में मिल जाए वो सब थोड़ा-थोड़ा ले लेते हैं।

Social Media

आलू, बैंगन, फूल गोभी, सेम, सैगरी, गाजर, मूली, टिन्डे, अरबी, भिंडी, परवल, शिमला मिर्च, लौकी, 1 कच्चा केला, कद्दू, टमाटर आदि।

Social Media

2 इंच अदरक टुकड़ा, 3 हरी मिर्च, हरी मेथी, 4 टेबल स्पून तेल, हींग, जीरा, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, अमचूर पाउडर, गरम मसाला, नमक और हरा धनिया लें।

Social Media

सब्जियों को धो लें, धुली हुई सब्जियों से पानी हटाइए। सब्जियों को मध्यम आकार में काट लीजिए, मूली के पत्ते भी बारीक काट लें।

Social Media

एक बड़ी कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिए, गरम तेल में हींग जीरा डालकर तड़का लगाइए।

Social Media

जीरा भुनने के बाद हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, हरी मिर्च, अदरक डालिए मसाले को हल्का सा भुनें।

Social Media

अब सारी कटी हुई सब्जियां डालें. नमक और लाल मिर्च डाल कर सब्जी को चलाते हुए मिलाएं।

Social Media

सब्जी में करीब एक कप पानी डालें और सब्जी को ढक कर पहले तेज गैस पर उबाल आने तक पकाएं।

Social Media

जब सब्जियां नरम हो जाएं तब कटे हुए टमाटर डालें और टमाटर नरम होने तक पकाएं।

Social Media

सब्जी में गरम मसाला, अमचूर पाउडर और हरा धनिया मिलाएं और गैस बंद कर दें। बस, सब्जी तैयार।

Social Media

रूप चौदस पर सुंदरता के लिए लगाएं ये उबटन

Follow Us on :-