दिमाग के कीड़ों के कारण होता है सिरदर्द? जानिए कैसे बचें

क्या आपको भी अचानक सिरदर्द, चक्कर, और कमजोरी महसूस होने लगती है? तो इसके पीछे एक गंभीर कारण छिपा हो सकता है। आइए जानते हैं...

AI/socialmedia

आपको ये जानकार हैरानी होगी की आपके दिमाग के अंदर कीड़े पैदा हो सकते हैं, जो एक गंभीर बीमरी का संकेत बन सकते हैं।

इस बीमारी को ब्रेन वॉर्म या न्यूरोसिस्टिसकोर्सोसिस (Neurocysticercosis) कहते हैं, जो टेपवर्म के लार्वा के कारण होती है।

इसके चौंकाने वाले लक्षणों में दवाओं से भी ठीक नहीं होने वाला सिरदर्द, मिर्गी का दौरा पड़ना और बेहोशी जैसी एक्टिविटी शामिल है।

बार-बार चक्कर आना, कम दिखाई देना, बोलने में परेशानी होना और मांसपेशियों में कमजोरी और सुन्नपन के कारण भी दिमाग में कीड़े हो सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्ता गोभी खाने से दिमाग में कीड़े हो सकते हैं।

साथ ही, हरी मटर, गाजर, पालक, शिमला मिर्च, फूल गोभी, मूली और पत्तेदार सब्जियों से भी दिमाग में कीड़े होने का खतरा हो सकता है।

अशुद्ध पानी, हाइजीन की कमी और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी ये बीमारी फैलती है।

इसलिए कई-कई दिनों से रखा दूषित पानी न पिएं। हमेशा साफ पानी पिएं और फ्रेश खाना ही खाएं।

घरेलू उपाय सिर्फ सहायक हो सकते हैं, समस्या के स्थायी समाधान के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

कॉफी के साथ इन 6 चीजों का कॉम्बिनेशन है खतरनाक, जानें क्यों?

Follow Us on :-