अनजान फोनकॉल से हो सकता है बैंक खाता साफ

डिजिटल ठगी का नया तरीका है कॉल मर्जिंग स्कैम, जो हाल ही में चर्चा में है। चलिए जानते हैं कैसे होता है ये ऑनलाइन फ्रॉड...

AI/socialmedia

डिजिटल युग में नए स्कैमों को अपनाकर आम लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही हैं।

आपको भी इनके बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको कोई ठग ना पाए।

कॉल मर्जिंग स्कैम एक तरह की टेलिफोनिक धोखाधड़ी है।

इसमें स्कैमर किसी व्यक्ति के फोन कॉल को अन अधिकृत रूप से जोड़कर उसकी पर्सनल डिटेल्स चुरा लेते हैं।

बैंक कंपनी, सरकारी एजेंसी या किसी दोस्त के नाम पर स्कैमर एक फोन कॉल करते है।

बातों बातों में वो आपको किसी दूसरे वॉइस ओटीपी कॉल को मर्ज करने के लिए कहते है।

जैसे ही वह कॉल मर्ज होता है, स्कैमर इस कांफ्रेंस कॉल में ओटीपी को सुन लेता है।

इस तरह व्यक्ति अपने बैंक या किसी अन्य जानकारी से संबंधित ओटीपी शेयर कर फस जाता है।

इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति से कॉल मर्ज नहीं करें।

अनजान कॉल उठाने से पहले उसकी सत्यता जान ले।

1930 साइबर हेल्पलाइन पर तुरंत कॉल कर घटना की रिपोर्ट करें।

पैदायशी मुर्ख होते हैं ये 5 लोग

Follow Us on :-