क्या हार्ट अटैक को रोक सकती है लाल मिर्च

घर में मौजूद यह मसाला 1 मिनट में हार्ट अटैक से मरीज की जान बचा सकता है। आइए जानें कैसे....

webdunia

1 चम्मच लाल मिर्च 1 ग्लास पानी में घोलकर मरीज को दे दीजिए। एक मिनट के भीतर मरीज की हालत में सुधार आ जाएगा। घोल के असर के लिए जरूरी है कि मरीज होश में हो।

अगर मरीज बेहोश है तो... लाल मिर्च का जूस बनाकर कुछ बूंदें मरीज की जीभ के नीचे डाल दें।

लाल मिर्च में एक शक्तिशाली उत्तेजक तत्व पाया जाता है। इसके प्रयोग से हृदय गति बढ़ जाती है।

घर में लाल मिर्च का घोल बना कर रख सकते हैं।

चेतावनी :

गंभीर स्थिति में चिकित्सक की सलाह तुरंत लें। इस संबंध में शोध जारी है। प्रयोग से पूर्व विशेषज्ञ की सलाह लें।

webdunia

झरनों पर खूबसूरत शायरी

Follow Us on :-