चारोली के चमत्कार चकित कर देंगे आपको

चारोली (charoli) हेल्थ और ब्यूटी दोनों की दृष्टि से बहुत काम की है। चारोली को पौष्टिक माना जाता है। आइए जानते हैं फायदे

webdunia

चारोली खाने से शारीरिक दुर्बलता दूर हो‍ती है।

चारोली को गुलाब जल के साथ मिला कर चेहरे पर लगाएं। इससे आपका चेहरा लगेगा हमेशा चमकदार।

चारोली को हार्ट की बीमारी, वात, पित्त आदि के लिए उत्तम माना गया है।

शरीर पर शीत पित्त होने पर दिन में 1 बार 20 ग्राम चिरौंजी को खूब चबा कर खाएं।

फुंसियां होने पर दूध में चारोली को पीसकर इसका लेप करें। इससे बहुत फायदा होगा।

चारोली का उचित मात्रा में सेवन करने से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता हैं।

चारोली का उपयोग मिठाई में ज्यादातर किया जाता है- जैसे हलवा, लड्डू, खीर, पाक आदि में सूखे मेवों के रूप में यह काम आता है।

आप अगर खुजली की बीमारी से पीड़ित हैं तो इसका पतला लेप तैयार करें और खुजली वाले सभी स्थानों पर लगाते रहें। ऐसा 4-5 दिन करें। इससे खुजली में काफी आराम मिलेगा।

किसी भी प्रयोग से पहले डॉक्टर की सलाह भी लें।

लौकी के छिलकों के फायदे जानेंगे तो फेंकेंगे नहीं

Follow Us on :-