भारत में 29 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं। पर क्या आपने कभी सोचा कि शहरों या गांव के नाम के साथ पुर या पुरी क्यों लगाते हैं

Social Media

रायपुर, गोरखपुर, जयपुर, सीतापुर, जनकपुर व उदयपुर जैसे नामों में आपने पुर लगा देखा होगा।

Social Media

शहरों के नाम के पीछे पुर लगाने की परंपरा आज से नहीं बल्कि सालों पहले से चलती आ रही हैं।

Social Media

पुर का मतलब शहर या किला होता है। पुर शब्द एक प्राचीन संस्कृत शब्द है।

Social Media

पुराने समय में कोई भी राजा अपने राज्य का नाम रखता था तो वह उसमें पुर लगाना नहीं भूलता था।

Social Media

यहीं कारण है कि राजस्थान के राजा ने जयपुर के नाम के पीछे भी पुर लगाया था।

Social Media

कुछ लोगों का मानना है कि पुर शब्द अरबी फारसी भाषा में भी पाया जाता है।

Social Media

यहीं कारण है कि अफगानिस्तान और ईरान जैसे देशों में भी कुछ शहर के नाम के साथ पुर लगा होता है।

Social Media

टॉपर्स से ज्यादा सफल कैसे होते हैं Backbenchers?

Follow Us on :-