कई लोग रात को सोते समय कान में रुई डालकर सोना पसंद करते हैं, इसके शरीर पर क्या प्रभाव पड़ते हैं?
Social Media
बाहर के शोर से बचने के लिए कान में रुई डालकर सो सकते हैं। इससे शोर कम सुनाई देगा।
Social Media
कानों में दवाई को टिके रहने के लिए भी कान में रुई लगाई जाती है। इससे कान में लंबे समय तक दवा टिकी रहती है।
Social Media
सर्दियों की हवा से कान में दर्द होने लगता है। इससे बचने और शरीर को गर्म रखने के लिए कानों में रुई लगाते हैं।
Social Media
बाइक पर सफर करते वक्त यदि हेलमेट नहीं लगा रहे हैं तो कानों में रुई लगाने से धूल से बच सकते हैं।
Social Media
कानों में रुई लगाने से धूल, मिट्टी, कीटाणु आदि कानों में नहीं जाते हैं जिससे कानों में मैल नहीं जमती है और न ही इन्फेक्शन होता है।
Social Media
ज्यादा देर कानों में रुई लगाने से आपके कान में मैल जम सकता है। इसके साथ ही खुजली या इन्फेक्शन की समस्या भी हो सकती है।
Social Media
कानों में रुई को सावधानी से लगाएं, यदि यह कानों के भीतर चली जाती है तो समस्या खड़ी हो सकती है।
Social Media
lifestyle
ठंड के दिनों में पिएं ये 5 ड्रिंक्स
Follow Us on :-
ठंड के दिनों में पिएं ये 5 ड्रिंक्स