दिसंबर का नाम दिसंबर क्यों पड़ा?
दिसंबर, 10वां माह होने के बावजूद कैसे बना 12वां महीना, जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी...
Webdunia
दिसंबर महीने का नाम रोमन कैलेंडर से आया है।
रोमन भाषा (लैटिन) में 'Decem' का मतलब 'दस' होता है।
रोमन कैलेंडर में साल के शुरू के 10 महीने ही थे। दिसंबर दसवां महीना था।
बाद में जनवरी और फरवरी को कैलेंडर में जोड़ा गया।
लेकिन 'दिसंबर' नाम वही का वही रहा।
हालांकि कैलेंडर में बदलाव हुआ, लेकिन दिसंबर का नाम 'दस' यानी 'Decem' पर ही बना रहा।
आज के समय में भी दिसंबर साल का 12वां महीना है...
और यह सर्दियों का मौसम और नए साल का स्वागत करता है।
lifestyle
दत्तात्रेय जयंती पर रखें अपने बच्चों के ये नाम
Follow Us on :-
दत्तात्रेय जयंती पर रखें अपने बच्चों के ये नाम