धीरे-धीरे पागल हो रहे हैं आप? ये हैं शुरुआती संकेत

पागलपन (mental illness) के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं? जानिए ऐसे 5 संकेत जो मानसिक रोग की ओर इशारा करते हैं...

AI/Freepik

क्या आपको या आपके आसपास किसी के व्यवहार में अचानक अजीब बदलाव देखने को मिल रहे हैं?

अगर हां, तो जानिए पागलपन के 5 शुरुआती लक्षण, जिन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।

व्यवहार में अचानक बदलाव, जैसे बिना वजह बहुत हंसना या चुपचाप रहना।

अगर कोई हर बात पर शक करे या उसे डर सताता है कि सब उसके खिलाफ हैं, तो यह चिंता का विषय है।

अचानक गुस्से से भर जाना या बेवजह रोना, यह इमोशनल डिस्बैलेंस का बड़ा संकेत है।

अगर किसी को आवाजें सुनाई देती हैं जो औरों को नहीं सुनतीं, तो यह "हैलुसिनेशन" का संकेत हो सकता है।

बार-बार खुद से बातें करना और खुद को जवाब देना पागलपन या साइकोसिस का संकेत हो सकता है।

या तो खुद को बिल्कुल नाकाम मानना या खुद को भगवान समझना, ये दोनों ही मानसिक बीमारी के गंभीर लक्षण हैं।

मानसिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें। सही समय पर पहचान और इलाज ही सच्ची समझदारी है। स्टोरी शेयर जरूर करें।

प्रेमानंद जी: लिव इन रिलेशनशिप गलत है या सही?

Follow Us on :-