क्यों कुछ गाने बार-बार सुनने का मन करता है?

कई बार गाने सुनने का गहरा असर आपके दिमाग पर हो सकता है। म्यूजिक साइकोलॉजी का ऐसा ही एक चर्चित विषय है इयरवर्म। आइए इसके बारे में जाने...

AI/Webdunia

आपने अक्सर देखा होगा कि अचानक कोई गाना याद आ जाता है और वो दिमाग में लगातार रिपीट होता रहता है।

यह एक सामान्य अनुभव है, जिसे 90% से ज्यादा लोग समय-समय पर महसूस करते हैं।

जब हम कोई गाना बार-बार सुनते हैं, हमारा दिमाग उसकी धुन और बोलों को ऑटोमेटिकली रिपीट करने लगता है।

खासतौर पर, कैची ट्यून्स या सरल लिरिक्स इयरवर्म बनने में माहिर होते हैं।

इयरवर्म एक ऐसा संगीत या गीत का टुकड़ा है जो बार-बार हमारे दिमाग में गूंजता रहता है।

इसे इनवॉलंटरी म्यूजिकल इमेजरी" (INMI) भी कहते हैं।

इयरवर्म बनने के बाद, दिमाग उस गाने को "क्लोज" करने की कोशिश करता है।

बार-बार सुनने से आपको राहत मिलती है, क्योंकि गाने का "लूप" पूरा हो जाता है।

इसका स्वास्थ्य जोखिम स्ट्रेस में रह रहे लोगों को, ज्यादा इमोशनल और चिंता में रहने वाले लोगों को प्रभावित कर सकता है।

स्ट्रेस-फ्री रहने के लिए रोज खुद से पूछें ये 10 सवाल

Follow Us on :-