यहां बहती है उड़ने वाली नदी

दुनिया में कई तरह की नदियां बहती हैं जो अपने आप में खास है लेकिन क्या आप उड़ने वाली नदी के बारे में जानते हैं? आइए जानते हैं....

Social media

दुनिया की सबसे बड़ी नदी अमेजन को माना जाता है।

Social media

लेकिन उड़ने वाली नदी में अमेजन से भी ज्यादा पानी है।

Social media

यह अमेजन जंगल के ऊपर बहती है और इसे फ्लाइंग रिवर कहा जाता है।

Social media

फ्लाइंग रिवर अमेजन जंगल, दुनिया का सबसे बड़ा रेनफॉरेस्ट है।

Social media

ब्राजील के वैज्ञानिक ने इस रेन फॉरेस्ट को फ्लाइंग रिवर नाम दिया।

Social media

फ्लाइंग रिवर वाटर वेपर से भरी हवा से बनी होती है और ये हवाओं द्वारा संचालित होती है।

Social media

अमेजन जंगल के सैकड़ों पेड़ जमीन से पानी खींचते हैं।

Social media

इसके बाद ये पेड़ प्रतिदिन अरबों टन वाटर वेपर को उड़ती नदियों में डाल देते हैं।

Social media

ये नमी हवाओं के साथ मिलकर पूर्व से पश्चिम की ओर जंगलों के ऊपर चलती रहती है।

Social media

ये बिलकुल आसमान में उड़ती हुई नदियों की तरह लगती है।

Social media

दुनिया की इन 5 जगहों पर पूरे साल होती है बारिश

Follow Us on :-