नवरात्रि गरबा के लिए तैयार हैं रंगबिरंगी मटकियां

गरबा और डांडिया नाइट के लिए सुंदर सजी हुई मटकियां महिलाएं और युवतियां बड़े चाव से खरीद रही हैं। प्रस्तुत है मुंबई से एक झलक

webdunia

कोरोना के बाद लोगों में फेस्टिवल का भारी उत्साह है।

कांच और रंगबिरंगी कौड़ियों से सजी सुंदर मटकियां लोग खास पसंद कर रहे हैं।

इन मटकियों को बड़े जतन से सजाया संवारा जाता है।

ये डेकोरेटिव मटकियां लोग गरबा में लेकर थिरकते हैं।

कुछ लोग इनके भीतर दीपक भी जलाते हैं

मार्केट में हर तरह के दामों पर उपलब्ध हैं ये खूबसूरत मटकियां

देवी आराधना के लिए गरबा के दीवाने अपनी सजधज में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं

गरबा और डांडिया नाइट में मटकियों के साथ मनभावन नृत्य होता है।

नवरात्रि शॉपिंग की यह झलक उमंग जगाती है...

भुना प्याज क्यों खाना चाहिए?

Follow Us on :-