कौन है काली जुबान वाला एकमात्र जानवर?

क्या आप ऐसे जीव के बारे में जानते हैं जिसकी जीभ काली होती है? आइए जानते हैं...

Social Media

जिराफ दुनिया का एकमात्र ऐसा जीव है जिसकी जीभ गुलाबी की जगह काली होती है।

एक जिराफ की जीभ लगभग 20 इंच लंबी होती है।

जानकर हैरानी होगी कि इसकी जीभ एक हाथ की तरह काम आती है।

जिराफ की जीभ बहुत ही ज्यादा चिपचिपी होती है।

जिराफ को लगभग रोजाना 30 किलो पत्तियों की आवश्यकता होती है।

उसकी जीभ अफ्रीका के तपते जंगलों में लगभग 20 घंटे बाहर ही रहती है।

जिसकी वजह से जिराफ की जीभ पर काले रंग का मेलेनिन चढ़ जाता है।

यह वही पिगमेंट है जो कि हम ज्यादा धूप में रहने पर हमें काला बना देता है।

कोई आपका करे अपमान तो ऐसे दें जवाब!

Follow Us on :-