कई बार सही डाइट न लेने या फिर स्किन केयर के गलत तरीकों को अपनाने की वजह से भी दाढ़ी की ग्रोथ पर फर्क पड़ सकता है। चलिए जानते हैं इसके उपाय

Social Media

मानव शरीर में बालों या बियर्ड की ग्रोथ के लिए जीन को ही जिम्मेदार माना जाता है।

Social Media

कुछ पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का लेवल पैदाइशी हाई होता है जिससे उन्हें घनी और अच्छी दाढ़ी आती है।

Social Media

दाढ़ी का घना होना या न होना 85% जींस पर निर्भर करता है। बाकी के 15% में ही दाढ़ी बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं।

Social Media

चेहरे को साफ रखने और नियमित वक्त पर धोते रहने से स्किन में रक्त संचार बढ़ता है।

Social Media

अच्छा मॉइश्चराइजर स्किन को न सिर्फ हेल्दी रखता है बल्कि बियर्ड की ग्रोथ को बढ़ाने में भी मदद करता है।

Social Media

बालों की अच्छी और सही ग्रोथ के लिए बालों में रोज कंघी फिराएं। इससे बालों के नीचे की त्वचा में रक्त संचार तेज बना रहता है।

Social Media

दाढ़ी में बालों की संख्या बढ़ाने और घना बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि नियमित एक्सरसाइज की जाए।

Social Media

एक्सरसाइज की मदद से शरीर में रक्त संचार और टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ता है।

Social Media

हमारे बाल भी प्रोटीन के ही रेशे हैं। इसलिए जितना प्रोटीन रिच फूड हम खाएंगे हमें उतनी ही घनी दाढ़ी मिलेगी।

Social Media

पीरियड्स में सिर कब धोना चाहिए?

Follow Us on :-