जिम जा रहे हैं तो रखें 8 बड़ी सावधानियां

आजकल जिम में हार्ट अटैक के घटनाएं सुनने को मिल रही है, इसलिए रखें 8 सावधानियां-

webdunia

अत्यधिक पसीने से शरीर में पानी की कमी न हो, इसलिए एक्सरसाइज के बीच-बीच में पानी पीते रहें।

webdunia

अधिक एक्सरसाइज करने और प्रोटीन लेने से हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है साथ ही मसल्स बढ़ाने पर टिश्यूस फट जाते हैं।

webdunia

एक्सरसाइज के बाद शरीर का तापमान बढ़ता है इसलिए एक्सरसाइज के तुरंत बाद शॉवर नहीं लेना चाहिए।

webdunia

इनडोर जिम में एयर कंडीशनर व पंखे के एकदम सामने एक्‍सरसाइज न करें।

webdunia

खाली पेट कोई भी एक्‍सरसाइज न करें और एक्सरसाइज करने के पहले या इस दौरान एनर्जी ड्रिंक्स पीने से परहेज करें।

webdunia

जिम में एसी चलता है। गर्मी लगने पर उसकी स्पीड नहीं बढ़ाए। उसे सामान्य तापमान पर ही चलने दें।

webdunia

एक्सरसाइज करने के दौरान कॉटन के हल्के रंगों के कपड़े पहनें जो ज्यादा चुस्त न हो।

webdunia

अक्सर लोग देर तक एक्सरसाइज करके शरीर को थका देते हैं और अपनी सेहत को बिगाड़ लेते हैं।

webdunia

डिस्क्लेमर : सेहत संबंधी नुस्खे डॉक्टर की सलाह पर ही आजमाएं।

webdunia

रतन टाटा की 10 खास बातें

Follow Us on :-