कंघी न केवल हेयर स्टाइल बनाने के काम आती है बल्कि यह बालों और स्कैल्प को भी हेल्दी रखती है। इसलिए गंदी कंघी आपके बालों की समस्या बन सकती है
Social Media
गंदी कंघी बालों को ऑयली और गंदा बनाती है जिससे सिर में खुजली होने लगती है।
Social Media
जिस तरह मुंह के लिए ओरल हाइजीन जरूरी है, ठीक उसी तरह बालों के लिए स्कैल्प हाइजीन जरूरी है।
Social Media
कंघी करने से बालों का नेचुरल ऑयल स्कैल्प में बराबर फैलता है जिससे फ्रीजी, ऑयली और दो मुंहे बालों की दिक्कत दूर होती है।
Social Media
स्कैल्प में गंदी कंघी की जाए तो बालों की गंदगी और तेल स्कैल्प में ही चिपक जाता है।
Social Media
गंदी कंघी में स्कैल्प के टिश्यू और डेड स्किन चिपक जाती है। इससे दो मुंहे बाल बढ़ जाते हैं और बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है।
Social Media
कंघी से एक से दूसरे को इंफेक्शन फैल सकता है। इसलिए कभी दूसरे की कंघी इस्तेमाल न करें।
Social Media
कंघी को हर रोज या हर 2-3 दिन में गर्म पानी और साबुन से साफ कर लेना चाहिए।
Social Media
जो लोग बालों पर जेल, क्रीम या हेयर स्प्रे लगाते हैं उन्हें हफ्ते में एक बार कंघी जरूर साफ करनी चाहिए।
Social Media
जो लोग ज्यादा हेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं करते वह 2 हफ्ते में कंघी धो सकते हैं। कंघी को हर 6 महीने में बदलना चाहिए।
Social Media
lifestyle
सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं सीताफल के पत्ते
Follow Us on :-
सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं सीताफल के पत्ते