भारत में इन्हें मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी

भारतीय कंपनी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होगी? इन 7 बिजनेसमैन की सैलरी बढ़ती रही है, लेकिन सभी टॉप पर हैं-

webdunia

सन टीवी नेटवर्क के कलानिधि मारन की एनुअल अनुमानित सैलरी 78.50 करोड़ है।

साथ ही कलानिधि मारन की पत्नी कावेरी कलानिधि भी इनके बराबर कमाती हैं।

लार्सन ऐंड टुब्रो लिमिटेड के ए.एम. नायक साल में अनुमानित 137 करोड़ रुपए कमाते हैं।

हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के पवन मुंजाल की सालाना अनुमानित सैलरी 84.59 करोड़ है।

हीरो मोटोकॉर्प के सुनील मुंजाल इस लिस्ट में शामिल है जिनकी अनुमानित सैलरी 54.37 करोड़ रुपए है।

इन्फोसिस के सीईओ विशाल सिक्का की एनुअल अनुमानित सैलरी 56.45 करोड़ है।

ल्यूपिन लिमिटेड के देशबंधु गुप्ता की सालाना अनुमानित सैलरी 57.67 करोड़ है।

आमेर के किले की 8 रोचक बातें

Follow Us on :-