कहीं आप बाल धोने में ये गलती तो नहीं कर रहे?

क्या आपको पता है कि सिर्फ ज्यादा नहीं, कम शैंपू करने से भी आपके बालों की सेहत पर असर पड़ सकता है? आइए जानें कैसे...

बालों का झड़ना रोकने के लिए शैंपू का सही इस्तेमाल बेहद जरूरी है।

बाल धोने की फ्रीक्वेंसी कितनी होनी चाहिए ये आपके बालों के टाइप पर निर्भर करती है।

रूखे बालों को हफ्ते में दो या तीन बार धोना सही होता है।

ऑयली बालों के लिए, हर दूसरे या तीसरे दिन बाल धोना आवश्यक हो सकता है।

घुंघराले बालों को हफ्ते में एक या दो बार धोना पर्याप्त होता है।

ये आपकी लाइफस्टाइल पर भी निर्भर करती है, ज्यादा पसीना या धूल में काम करने पर बालों को 2 से 3 बार धोना पड़ सकता है।

ज्यादा शैंपू का यूज बालों की नैचुरल नमी को कम कर सकता है, जिससे बाल कमजोर हो सकते हैं।

साथ ही माइल्ड या सल्फेट-फ्री शैंपू का उपयोग बालों के स्वास्थ्य के लिए फयदेमंद होता है।

बालों की नमी बनाए रखने के लिए बाल धोने के बाद कंडीशनर जरूर करें।

ये 5 लोग सांप की तरह घात लगाकर करते हैं वार

Follow Us on :-