क्या आपके रिश्ते में है मैच्योरिटी? ऐसे करें टेस्ट

रिलेशनशिप सिर्फ प्यार नहीं, समझदारी भी मांगता है। क्या आप अपने रिश्ते में इमोशनली मैच्योर हैं? ये 8 संकेत बताएंगे सच्चाई...

AI/Webdunia

मैच्योर कपल्स अपनी फीलिंग्स को बिना डरे शेयर करते हैं।

जहां कोई ईगो नहीं, सिर्फ समझदारी के साथ खुलकर बातचीत की जाती है।

हर समय साथ रहना जरूरी नहीं, पर्सनल स्पेस को समझना भी मैच्योरिटी की निशानी है।

अगर आपका रिश्‍ता काफी मैच्योर है तो आपको बात बात पर बहाने मारने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एक मैच्योर रिश्ते में हर बात पर रियेक्ट करना भी जरूरी नहीं होता, बल्कि सोच-समझकर रिस्पॉन्ड किया जाता हैं।

चाहे करियर हो या शादी, मैच्योर रिलेशनशिप में फ्यूचर गोल्स क्लियर होना चाहिए।

मैच्योर कपल्स कभी भी एक-दूसरे की आदतों को बदलने की कोशिश नहीं करते।

एक मैच्योर मैच्योर रिलेशनशिप में कभी पार्टनर की गलतियों को पकड़ कर नहीं बैठना चाहिए।

उस पर एक बार शांति और पेशेंस के साथ बातचीत कर के, बल्कि उनसे सीखकर आगे बढ़ना चाहिए।

कपालभाति या अनुलोम विलोम? क्या फायदेमंद?

Follow Us on :-