असली और नकली शहद की पहचान कैसे करें?

बाजार में नकली, मिलावटी या अशुद्ध मिलता है जो नुकसान पहुंचा सकता है, जानें कैसे पहचानें शुद्ध शहद-

webdunia

कांच के एक साफ ग्लास में पानी भरकर उसमें शहद की एक बूंद टपकाएं।

अगर शहद नीचे तली में बैठ जाए तो यह शुद्ध है और यदि तली में पहुंचने के पहले ही घुल जाए तो शहद अशुद्ध है।

शुद्ध शहद में मक्खी गिरकर फंसती नहीं बल्कि फड़फड़ाकर उड़ जाती है।

शुद्ध शहद आंखों में लगाने पर थोड़ी जलन होगी, परंतु चिपचिपाहट नहीं होगी।

शुद्ध शहद कुत्ता सूंघकर छोड़ देगा, जबकि अशुद्ध को चाटने लगता है।

शुद्ध शहद का दाग कपड़ों पर नहीं लगता।

शुद्ध शहद दिखने में पारदर्शी होता है।

शीशे की प्लेट पर शहद टपकाने पर यदि उसकी आकृति सांप की कुंडली जैसी बन जाए तो शहद शुद्ध है।

टिप्स : गर्म करके अथवा गुड़, घी, शकर, मिश्री, तेल, मांस-मछली आदि के साथ शहद का सेवन नहीं करना चाहिए।

अमरबेल के क्या हैं फायदे, कैसे दूर करती है गंजापन?

Follow Us on :-