सब्जियों को ताजा रखने के लिए क्या करें?
सब्जियों को बिना फ्रिज के भी ताजा रखा जा सकता है, जानें कैसे-
webdunia
हरी सब्जियों को हमेशा फैलाकर रखें, इससे सब्जियां अधिक समय तक ताजी रहेंगी।
webdunia
टोकरी में सब्जियां एक के ऊपर एक न रखें। उन्हें गैस और धूप से दूर रखें।
webdunia
कच्चे आलू को ताजा बनाए रखने के लिए उन्हें लहसुन के साथ रखें।
webdunia
खीरा, शिमला मिर्च, सहजन फली, बैंगन आदि सब्जियों को ताजा रखने के लिए उन्हें गीले सूती कपड़े में लपेट कर रखें।
webdunia
टमाटरों को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए उन्हें छोटे छेद वाले प्लास्टिक बैग में रखें।
webdunia
अदरक को गमले की मिट्टी में दबाकर स्टोर कर सकते हैं, जब जरूरत हो उतना अदरक निकाल लें।
webdunia
मीठे नीम के पत्तों को तलकर एयरटाइट कंटेनर में रखें। इसे एक हफ्ते तक प्रयोग में लाया जा सकता है।
webdunia
गाजर को काटकर एयरटाइट कंटेनर में रखें। इससे गाजर कई दिनों तक ताजा बनी रहेगी।
webdunia
lifestyle
जमीन पर सोने के हैं 7 नुकसान
Follow Us on :-
जमीन पर सोने के हैं 7 नुकसान