कैसे जानें कि आपका हार्ट हेल्दी है?

कई लोगों का हृदय सेहतमंद होता है लेकिन इसको पहचानना मुश्किल है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि आपका हार्ट हेल्दी है या नहीं तो आप इन तरीकों से पहचान सकते हैं..

Social media

अगर आपकी दिल की धड़कने 60 से 100 के बीच हैं तो आपकी धड़कने सामान्य और नियमित हैं। साथ ही आपका हार्ट भी हेल्दी है।

Social media

अगर आप कोई भी फिजिकल एक्टिविटी बिना, सांस लेने में कठनाई, सीने में दर्द या जकड़न महसूस नहीं करते हैं तो आपका दिल सेहतमंद है।

Social media

अक्सर ज्यादा कोलेस्ट्रॉल, फैट और दिल कमजोर होने पर फिजिकल एक्टिविटी करने में परेशानी आती है। यदि आपको नहीं आती है तो हार्ट हेल्दी है।

Social media

अगर आप पुरे दिन अच्छी ऊर्जा में रहते हैं या काम से आने के बाद आप बहुत ज्यादा नहीं थकते हैं तो आपका हृदय स्वस्थ है।

Social media

यदि आप सीढियां चड़ते समय या किसी सामान्य फिजिकल एक्टिविटी में नहीं थकते हैं तो आपका हार्ट हेल्दी है।

Social media

सामान्य ब्लड प्रेशर 120/80 मिमी एचजी से नीचे होता है। यदि आपका ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है तो आपका हार्ट हेल्दी है।

Social media

अगर आपके मसूड़े हेल्दी हैं और आपको ओरल हेल्थ की कोई समस्या नहीं है तो आपका हार्ट हेल्दी है।

Social media

स्किन की जवां बना देगा प्लम ऑयल, जानें फायदे

Follow Us on :-