आंवले का पौधा कैसे लगाएं घर में?
आंवले का पौधा गमले में कैसे लगाएं और किस तरह करें उसकी देखभाल, जानिए।
webdunia
यदि गमले में आंवले का पौधा रोप रहे हैं तो गमला करीब 12 इंच चौड़ा और 15 इंच लंबा लें।
गमले में साफ सुथरी दोमट मिट्टी या चिकनी मिट्टी का उपयोग करें। जिसमें थोड़ी बालू रेत मिली हो।
पौधे को करीब 5-6 इंच नीचे तक रोपें और जड़ों को अच्छे से मिट्टी में दबा दें।
पौधे को रोपने के बाद उसे नियमित पानी दें। पौधा परिपक्व हो जाए तो कम पानी दें। मिट्टी की ऊपरी परत को सूखी ही रखें।
पौधे को तेज धूप में न रखें। धूप के दौरान आंशिक छाया रहे।
बीच-बीच में पौधे के चारों ओर की मिट्टी को खुरपी से ऊपर-नीचे करते रहें और अच्छी खाद का उपयोग करें।
पौधे के गमले के आसपास किसी भी प्रकार का कचरा नहीं होना चाहिए।
किसी प्लांट एक्सपर्ट की सलाह भी लें।
lifestyle
केसर के सेवन से क्या होगा फायदा?
Follow Us on :-
केसर के सेवन से क्या होगा फायदा?