आंधी तूफान में फंस जाएं तो इन 6 तरीकों से बचाएं जान

अगर आप कभी अचानक आई आंधी या तूफान में फंस जाएं तो घबराएं नहीं। आइए जानें तूफान के समय क्या करें और क्या न करें, ताकि खतरे से बचा जा सके...

AI/socialmedia

जब भी आंधी या तूफान आता है, तो उसका कहर जान और माल दोनों पर भारी पड़ता है।

ऐसे हालात में अगर सही सुरक्षा उपाय अपना लिए जाएं, तो खतरे से बचा जा सकता है।

आइए जानें तूफान के समय खुद को सुरक्षित रखने के 6 कारगर तरीके।

तूफान के दौरान तुरंत किसी मजबूत बिल्डिंग, स्कूल या ऑफिस जैसी संरचना में शरण लें।

बाहर हों तो किसी भी पेड़, ट्रांसफॉर्मर या खंभे के नीचे खड़े न हों, ये बेहद खतरनाक हो सकता है।

गाड़ी सुरक्षित जगह पर रोक दें, शीशे बंद रखें और वाहन से बाहर न निकलें।

बिजली गिरने के समय इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस का इस्तेमाल न करें।

नदियों, झीलों, नालों और गीली जगहों से दूर रहें, ये बिजली की चपेट में आ सकते हैं।

NDRF, पुलिस और हेल्पलाइन नंबर्स को पहले से सेव कर लें।

डाइबिटीज में ब्राउन शुगर खा सकते है या नहीं?

Follow Us on :-