देश के पहले स्वतंत्रता दिवस से जुड़े रोचक तथ्य

भारत 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ था पर क्या आप देश के पहले स्वतंत्रता दिवस के बारे में ये बातें जानते हैं-

social media

जब देश आज़ाद हुआ तब महात्मा गांधी दिल्ली से हजारों किमी दूर बंगाल के नोआखली में थे।

social media

नेहरू जी और वल्लभ भाई पटेल ने बापू को चिट्ठी लिखकर बताया कि देश 15 अगस्त को हमारा पहला स्वाधीनता दिवस होगा।

social media

नेहरू जी ने 14 अगस्त को मध्य रात्रि अपना ऐतिहासिक भाषण 'ट्रिस्ट विद डेस्टिनी' दिया था।

social media

लोकसभा सचिवालय के शोध पत्र के अनुसार पहली बार 16 अगस्त 1947 को लाल किले से तिरंगा फहराया गया था।

social media

ऐसा कहा जाता है कि आजादी के समय एक डॉलर की कीमत एक रुपए थी।

social media

लाल किले पर झंडा फहराने से पहले रायसीना में ही सरकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे।

social media

लाहौर अधिवेशन में 26 जनवरी 1930 को प्रथम स्वाधीनता दिवस मनाने का संकल्प लिया गया।

social media

ये 7 देश नहीं मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस

Follow Us on :-