इंदौर में देखने लायक खास जगहें

यदि आप इंदौर घूमने आ रहे हैं तो जानिए कि इंदौर में आप कहां कहां जा सकते हैं-

webdunia

खजराना गणेश मंदिर : यह यहां का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है जो खजराना क्षेत्र में स्थित है। यहां बुधवार को भक्तों की भीड़ उमड़ती है।

पितृ पर्वत : बिजासन टेकरी और गोम्मटगिरि की पहाड़ी से आगे पितृ पर्वत पर बैठे हुए हनुमानजी की सबसे बड़ी मूर्ति है।

राजवाड़ा : राजवाड़ा को इंदौर का शॉपिंग हब कहा जा सकता है। यह होलकर शासनकाल की धरोहर के रूप में भी जाना जाता है।

लालबाग पैलेस : यह होलकर राजवंश का महल हुआ करता था। अब यहां होलकर शासकों की जीवन शैली की राजसी झलक देखने को मिलती है।

कृष्णपुरा की छत्रियां : राजवाड़ा के पास ही सामने की ओर यहां इंदौर के होलकर राजवंश के पूर्व शासकों की समाधियां हैं।

बड़ा गणपति : राजवाड़ा के पास खजूरी बाजार की सड़क पर 1 किलोमीटर दूर यहां गणपति की विशालकाय मूर्ति देखने लायक है।

कांच मंदिर : राजवाड़ा की पीछे वाली सराफा गली के पास ही बहुत ही अद्भुत कांच महल और शीश महल नामक जैन मंदिर है।

बिजासन टेकरी : इंदौर के एयरपोर्ट रोड़ पर स्थित छोटी सी पहाड़ी पर बिजासन माता का मंदिर है, जहां नवरात्र में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।

चिड़ियाघर : नौलखा क्षेत्र में स्थित चिड़ियाघर में पक्षी विहार और स्नेक हाउस देखने लायक है। उसी के पास इंदौर संग्रहालय स्थित है।

सराफा और छप्पन : इंदौरी खानपान के लिए सराफा बाजार और छप्पन दुकान पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।

रालामंडल सेंचुरी : डियर सफारी और क्लाइंबिंग के लिए यह सेंचुरी बहुत प्रसिद्ध है।

नए साल में करें ये 10 कार्य

Follow Us on :-