नेट सर्फिंग के लिए इनकॉग्निटो मोड कितना सेफ?

क्या इनकॉग्निटो मोड सच में आपकी प्राइवेसी की पूरी सुरक्षा करता है? आइए जानें इसका सच…

social media

आजकल हर कोई अपनी सीक्रेट और प्राइवेट सर्च के लिए इनकॉग्निटो मोड यूज करता है।

कई लोग तो इसे प्राइवेसी मोड भी कहते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि Incognito Mode पर भी आपको ट्रैक किया जा सकता है।

दरअसल, इनकॉग्निटो मोड ब्राउजर का एक ऐसा ऑप्शन है जिसमें आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री सेव नहीं होती।

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको सिर्फ ऐसा लगता है कि इस मोड पर हिस्ट्री कहीं शो नहीं होती है।

आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP), ऑफिस या स्कूल नेटवर्क आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री देख सकता है।

अगर आप गूगल अकाउंट में लॉगिन हैं, तो आपकी कुछ एक्टिविटी ट्रैक हो सकती है।

इनकॉग्निटो मोड में अगर कुछ डाउनलोड किया गया है तो वो भी डिवाइस में सेव रहेगा।

अगली स्टोरी में जानिए Incognito Mode की हिस्ट्री कैसे डिलीट होती है। स्टोरी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें।

दुनिया के 10 सबसे गरम देश

Follow Us on :-