रिलेशनशिप में माफी मांगना सही या गलत?

कई लोग सोचते हैं कि माफी मांगना कमजोरी की निशानी है, लेकिन क्या वाकई ऐसा है?

social media

आजकल के रिश्तों में Ego सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है।

क्यों मैं पहले माफी मांगू?'... यही सवाल हर दूसरे कपल को तोड़ रहा है।

इसके कारण छोटी बातें बड़ी बन जाती हैं, क्योंकि कोई झुकना नहीं चाहता।

लेकिन क्या वाकई माफी मांगना गलत है? आइए जानते हैं सच्चाई…

जो रिश्ता सॉरी और थैंक्स जैसे छोटे शब्दों को समझता है, वही लंबा और मजबूत चलता है।

हर बार सिर्फ एक ही इंसान माफी मांगे तो रिश्ते में बैलेंस बिगड़ जाता है।

गलतियों की जिम्मेदारी बांटनी चाहिए।

रिश्तों में माफी मांगना न कमजोरी है, न ही हार।

ये वो ताकत है जो दो दिलों को एक रखती है। Ego से रिश्ते टूटते हैं, लेकिन 'Sorry' से जुड़ते हैं।

बनाने के कितनी देर बाद जहर हो जाती है चाय

Follow Us on :-