बिल्ली की पॉटी से तैयार होती है ये कॉफी
दुनिया की सबसे महंगी कॉफी में है शुमार।
social media
ये है बिल्ली की पॉटी से बनने वाली कोपी लुवाक (Kopi Luwak) कॉफी।
इस कॉफी को सिवेट बिल्लियों के पाचन तंत्र से होकर गुजरने वाले कॉफी बीन्स से तैयार किया जाता है।
इस दौरान कॉफी बीन्स में रासायनिक परिवर्तन होते हैं।
जिससे उनके स्वाद में अलग मिठास और कम कड़वाहट आती है।
कोपी लुवाक मुख्य रूप से इंडोनेशिया, फिलीपींस, और वियतनाम जैसे देशों में उत्पादित की जाती है।
यह कॉफी दुनिया की सबसे महंगी कॉफी मानी जाती है।
कई सेलिब्रिटी जैसे जैक निकोलसन, मॉर्गन फ्रीमैन, और केट ब्लैंचेट इस विशेष कॉफी का आनंद लेते हैं।
यह कॉफी दुनिया भर में कॉफी प्रेमियों और गोरमेट कॉफी शौकीनों के बीच लोकप्रिय है।
lifestyle
Moto G75 : सस्ती कीमत वाला Motorola का धांसू स्मार्टफोन
Follow Us on :-
Moto G75 : सस्ती कीमत वाला Motorola का धांसू स्मार्टफोन