श्रीकृष्ण नीति: कौन देता है सबसे बड़ा धोका?
आइए जानें श्रीकृष्ण की दृष्टि में कौन हैं वो लोग जो सबसे बड़ा धोखा देते हैं…
Freepik
श्रीकृष्ण कहते हैं, "विश्वास से बड़ा कोई धन नहीं, और विश्वासघात से बड़ा कोई पाप नहीं।"
जिंदगी में सबसे बड़ा धोखा अक्सर वहीं लोग देते हैं जिन पर हम सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं।
श्रीकृष्ण ने गीता और अपनी नीतियों में पहले ही बताया है कि किससे सतर्क रहना चाहिए।
जैसे जो आपके सामने मीठा बोले और पीठ पीछे बुरा कहे, यही सबसे बड़ा धोखेबाज होता है।
जो आपके दुख में गायब और सुख में सबसे पहले हो, उससे सावधान रहें।
स्वार्थी रिश्तेदार, जो मदद नहीं करते पर हमेशा उम्मीद रखते हैं, ये छुपे हुए धोखेबाज होते हैं।
जो सिर्फ अपने फायदे के लिए आपकी तारीफ करता है, वही सबसे पहले धोखा देगा।
जिससे बार-बार समझौता करना पड़े, वह सच्चा नहीं, एक दिन वही सबसे बड़ा धोखा देगा।
lifestyle
हर दिन बोलते हैं BYE, लेकिन इसका मतलब पता है?
Follow Us on :-
हर दिन बोलते हैं BYE, लेकिन इसका मतलब पता है?