क्या Heart Attack में लाल मिर्च का घोल करता है असर?

कम उम्र में हार्ट अटैक बड़ी समस्या बनता रहा है। एक ऐसा उपाय जिसका असर सिर्फ 1 मिनट में होता है और मरीज की जान बच सकती है। घर में मौजूद लाल मिर्च (cayenne pepper ) 1 मिनट में हार्ट अटैक से मरीज की जान बचा सकती है। जानिए कैसे?

webdunia

अगर आप किसी को भी हार्ट अटैक आते देखते हैं तो 1 चम्मच लाल मिर्च 1 ग्लास पानी में घोलकर मरीज को दे दीजिए।

एक मिनट के भीतर मरीज की हालत में सुधार आ जाएगा। घोल के असर के लिए जरूरी है कि मरीज होश में हो।

अगर मरीज बेहोश है तो लाल मिर्च का जूस बनाकर कुछ बूंदें मरीज की जीभ के नीचे डाल सकते हैं।

क्या है कनेक्शन : लाल मिर्च में एक शक्तिशाली उत्तेजक तत्व पाया जाता है। इस वजह से इसके प्रयोग से हृदय गति बढ़ जाती है।

रक्त का प्रवाह शरीर के हर हिस्से में होने लगता है। लाल मिर्च के प्रभाव के कारण हार्ट अटैक के मरीज को ठीक होने में मदद मिलती है।

हार्ट अटैक से बचने के लिए घर में लाल मिर्च का घोल बना कर रख सकते हैं। लाल मिर्च पाउडर, ताजी लाल मिर्च और वोदका (50% अल्कोहल) के इस्तेमाल से कांच की बोतल में यह घोल तैयार किया जाता है।

वैज्ञानिक शोधों से साबित हो चुका है लाल मिर्च में 26 अलग प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं।

चेतावनी: यह जानकारी एक वैज्ञानिक शोध के आधार पर है। अपने चिकित्सक की सलाह पर ही यह प्रयोग करें।

इंदौर के आसपास के 10 पर्यटन स्पॉट

Follow Us on :-