शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ की समस्या हो सकती है लेकिन आज हम कान में होने वाली गांठ के बारे में बात करेंगे
Social Media
हम कान के पीछे के हिस्से में सफाई पर ध्यान नहीं देते। उस जगह गंदगी से भी गांठ पड़ सकती है।
Social Media
इसके अलावा कई बार रोम छिद्र बंद होने के कारण भी मुहांसे गांठ का रूप ले लेते हैं।
Social Media
अगर गले में सूजन या संक्रमण है तो भी कान के पीछे सिस्ट उभर आती है।
Social Media
ये दाग भी छोड़ सकती है इसलिए आपको ध्यान रखना है कि आप इसे ज्यादा टच न करें।
Social Media
अगर कान के पीछे किसी कारण से सूजन है तो वो भी आगे चलकर सिस्ट का रूप ले सकती है।
Social Media
कुछ रेयर केस में ये गांठ कैंसर का रूप भी ले सकती है इसलिए ऐसी कोई समस्या होने पर त्वचा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Social Media
डायबिटीज रोगियों को भी कान के पीछे गांठ उभरने जैसी समस्या आ सकती है।
Social Media
सूर्य नमस्कार से कान के पीछे बन रही गांठ से छुटकारा पाया जा सकता है।
Social Media
दूसरा उपाय है अनुलोम-विलोम इससे शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है और गांठ ठीक होने लगती है।
Social Media
अगर गांठ एक हफ्ते से ज्यादा समय के लिए कान के पीछे बनी रहती है या तेज दर्द उठ रहा है तो इसे जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं।
Social Media
lifestyle
सफेद बालों की समस्या के लिए घरेलू उपचार
Follow Us on :-
सफेद बालों की समस्या के लिए घरेलू उपचार