जब बात माता लक्ष्मी को भोग लगाने की हो रही है, तो शुद्धता का ध्यान हमें रखना होगा। इसलिए आप घर पर आसानी से बताशा और लाई बना सकते हैं।

Social Media

एक कटोरी चीनी, आधा कटोरी पानी, एक चुटकी बेकिंग सोडा और नॉन स्टिक कढ़ाई लें।

Social Media

आप सबसे पहले कढ़ाई गर्म करें। अब एक कटोरी चीनी को कढ़ाई में डालें।

Social Media

अब 4 चम्मच पानी डालकर सभी को मिक्स करें।

Social Media

धीरे-धीरे चीनी पानी में अच्छे से घुलकर चाशनी बन जाएगी। इसे लगातार चम्मच से चलाते रहें।

Social Media

गैस को लो फ्लेम पर रखें और मिश्रण को गाढ़ा नहीं करना है।

Social Media

बताशे को फुला हुआ और कुरकुरा बनाने के लिए एक चुटकी बेकिंग सोडा मिलाएं। ज्यादा सोडा डालने से बताशे बिगड़ जाएंगे।

Social Media

जब मिश्रण में अच्छे से बुलबुले आ जाए तो एक बड़े ट्रे या थाली में मिश्रण को चम्मच की मदद से बताशे के शेप में फैलाते जाएं।

Social Media

जब मिश्रण ठंडे होकर सुख जाए तो उसे निकालकर एक कंटेनर में स्टोर करें।

Social Media

इस तरह आप घर बैठे माता लक्ष्मी के लिए शुद्ध भोग लगा सकते हैं।

Social Media

इन 7 रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

Follow Us on :-