घर की Nameplate लगाने से पहले जान लें यह वास्तु टिप्स

वास्तु के अनुसार नेम प्लेट नहीं है तो होगा नुकसान, जानें नेमप्लेट का वास्तु-

webdunia

दिशा : नेमप्लेट को मुख्य द्वार के बायीं ओर लगाना चाहिए।

ऊंचाई : नेमप्लेट दरवाजे के आधे हिस्से की ऊंचाई पर लगाई जाना चाहिए।

मजबूती : नेमप्लेट लटकती हुई नहीं, अच्छी मजबूत और ठीक से लगी होना चाहिए।

स्टाइलिश : नेमप्लेट दानेदार नहीं होना चाहिए या उसमें कोई छेद नहीं होना चाहिए स्टाइलिश होना चाहिए।

आकार : नेमप्लेट दरवाजे के डिजाइन और साइज के अनुसार ही बनवाएं।

धातु : नेमप्लेट में लकड़ी, पीतल या तांबे की धातु का उपयोग करें। पत्थर या ठोस ग्लास का उपयोग भी करते हैं।

अक्षर : नेमप्लेट पर जो भी नाम लिखा रहे हैं वे बहुत भरे या खाली न लगें। फॉन्ट साइज और रंग का ध्यान रखें।

ट्रेडिशनल : ऐसी नेमप्लेट भी बनवा सकते हैं जिसमें संस्कृति, कला और परंपरा का मिश्रण हो।

द्वार या दीवार पर : नेमप्लेट आप द्वार के बीचोबीच भी लगा सकते हैं। यदि जगह हो तो द्वार से जुड़ी दीवार पर लगाएं।

साफ-सफाई और प्रकाश : नेमप्लेट की नियमित साफ सफाई करें और उसे अच्छी तरह से प्रकाश युक्त रखें।

भारत के 10 सबसे हसीन सनसेट पॉइंट

Follow Us on :-