आपने एस्ट्रोनॉट को स्पेस सूट पहने हुए देखा होगा। पर क्या आप NASA के स्पेस सूट की कीमत जानते हैं..
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी लंबे समय से कई बड़े अंतरिक्ष मिशन चला रही है।
आपको बता दें कि नासा के एक स्पेस सूट की कीमत करीब 80-100 करोड़ रुपए के बीच होती है।
यह स्पेस सूट अपने आप में ही एक छोटी स्पेस शिप का काम करता है।
स्पेस सूट का एक बैकपैक भी होता है जो एस्ट्रोनॉट को ऑक्सीजन गैस प्रदान करता है।
इस स्पेस सूट में पीने के पानी और एक inbuilt toilet की व्यवस्था भी होती है।
इसके साथ ही स्पेस सूट के अंदर कंप्यूटर और एयर कंडीशनिंग भी मौजूद रहता है।
स्पेस सूट सूर्य की हानिकारक किरणों के साथ अंतरिक्ष के वातावरण से सुरक्षा प्रदान करता है।
अंतरिक्ष के तापमान में काफी बदलाव देखने को मिलता है। इन सभी बदलावों से स्पेस सूट काफी बचाव करता है।
lifestyle
ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक tourist destination
Follow Us on :-
ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक tourist destination