Netflix and Chill को अब आपके दोस्त इंजॉय नहीं कर सकते क्योंकि नेटफ्लिक्स पर अब आप पासवर्ड शेयर नहीं कर सकते हैं-
भारत में अब आप Netflix का पासवर्ड अपने दोस्तों के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं।
अब पासवर्ड शेयर करने पर Netflix सामने वाले व्यक्ति से भी सब्सक्रिप्शन प्राइस मांगेगा।
इसके साथ ही Netflix पर अब एडिशनल मेंबर का ऑप्शन भी नहीं आएगा।
Netflix ने यह फैसला अपने प्रॉफिट और सब्सक्राइबर को बढ़ाने के लिए लिया है।
हालांकि Netflix के सब्सक्रिप्शन के प्राइस और Access device नहीं बदले गए हैं।
अगर आपके पास बेसिक प्लान है तो आप एक ही मोबाइल से Netflix के शो देख सकते हैं।
जो व्यक्ति आपके साथ घर में रहता है वो ही आपकी डिवाइस से शो देख सकता है।
lifestyle
भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस
Follow Us on :-
भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस