निपाह वायरस के कारण केरल में पिछले दिनों तेजी से संक्रमण के मामले बढ़े हैं। चलिए जानते हैं इसके लक्षण
Social Media
'निपाह' नाम मलेशिया के एक गांव से आया है, जहां इसका पहला प्रकोप 1998-1999 में सामने आया था।
Social Media
यह मुख्य रूप से जानवरों से मनुष्यों में फैलता है और मानव से मानव में भी फैल सकता है।
Social Media
निपाह वायरस का संक्रमण अक्सर तेज बुखार से शुरू होता है।
Social Media
फ्लू जैसे लक्षणों के समान ही मांसपेशियों में दर्द और सिरदर्द हो सकता है।
Social Media
इसके अलावा मितली, झटके आना, सांस की समस्या भी कई संक्रमितों में देखी जा रही है।
Social Media
निपाह से संक्रमित लोगों में मृत्यु दर 45-70 फीसदी के बीच हो सकती है जो काफी गंभीर चिंता का कारण है।
Social Media
वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केरल के शहर में स्कूल, कॉलेज और इंस्टीट्यूट बंद कर दिए गए हैं।
Social Media
lifestyle
यहां स्कूल फीस में पैसों की जगह ली जाती है प्लास्टिक बॉटल
Follow Us on :-
यहां स्कूल फीस में पैसों की जगह ली जाती है प्लास्टिक बॉटल