ParentingTips : चाणक्य से सीखें जिद्दी बच्चों को सुधरने की कला
चाणक्य नीति के ये 8 नियम बच्चों को सही दिशा में ले जाने के लिए बेहद उपयोगी हैं। जानिए कैसे...
AI/Webdunia
चाणक्य कहते हैं, अनुशासन हर समस्या का समाधान है।
उनके लिए एक टाईमटेबल तय करें और उन्हें उसे पालन करने की आदत डलवाएं।
बच्चों को खुद छोटे-छोटे काम करने के लिए प्रेरित करें।
बच्चों से खुलकर बात करें और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करें।
जिद्दी बच्चों को डांटने या मारने के बजाय, स्नेह और धैर्य के साथ समझाएं। चाणक्य कहते हैं कि स्नेह का प्रभाव हमेशा गहरा होता है।
उनके अच्छे कामों की तारीफ करें, जिससे उन्हें सही काम करने की प्रेरणा हमेशा मिलती रहे।
चाणक्य कहते हैं कि बच्चों को सही दिशा में रखने के लिए कभी-कभी कठोरता दिखाना भी जरूरी है।
बच्चों को छोटी-छोटी जिम्मेदारियां दें, जैसे उनकी किताबें संभालना या पौधों को पानी देना।
चाणक्य नीति सिखाती है कि बच्चों की सभी मांगें पूरी करना उन्हें और जिद्दी बना सकता है। गलत जिद को तुरंत ना कहें।
lifestyle
वर्कप्लेस हैप्पीनेस बढ़ाने के 8 आसान टिप्स
Follow Us on :-
वर्कप्लेस हैप्पीनेस बढ़ाने के 8 आसान टिप्स